7 Natural Home Remedies to Remove Dark Circles: भरपूर नींद न लेने कारण आजकल ज़्यादातर लोग डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं. गलत खाने-पीने और प्रदुषण भी एक कारण हो सकता है. आँखों के नीचे इन काले घेरों से ख़ूबसूरती भी फीकी होने लगती है. लोग डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए कई तरीके ट्राई करते हैं. इसके बावजूद, सिर्फ़ निराशा ही हाथ लगती है.
आज हम आपको डार्क सर्कल हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. तो आईये, कैसे काम करते हैं ये नुस्खे.
आँखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circles)?
Dark Circles हटाने के घरेलू उपाय. नींद पूरी न मिलना भी डार्क सर्कल के एक बड़ा कारण है. दौड़ भरी ज़िन्दगी में डिप्रेशन, गलत खाना पीने की आदत से भी डार्क सर्किल हो सकते हैं. बढ़ती उम्र, मोबायल और कंप्यूटर, प्रदुषण, आइरन की कमी से भी डार्क सर्किल (Dark Circles) हो सकते हैं. डार्क सर्कल का मुख्य कारण हारमोनज़ में अंसतुलन होना भी है.
इस के साथ, धुप में ज्यादा देर रहने से स्किन पर डार्क सपाट पड़ जाते हैं. इसी वजह से, आँखों के नीचे भी डार्क सर्किल यानि काले रंग के घेरे पड़ जाते हैं.
7 Natural Home Remedies to Remove Dark Circles
डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय
टमाटर से गायब होंगे डार्क सर्किल
Remove dark circles – आँखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए टमाटर बढ़िया उपाय है. टमाटर से त्वचा सॉफ्ट और फ्रेश हो जाती है. टमाटर और नींबू के रस को अच्छी तरह मिला कर आँखों के घेरों पर लगाने से डार्क सर्कल ख़त्म हो जाएंगे.
बादाम तेल से हटायें डार्क सर्किल
बादाम तेल में विटामिन-ई मिला कर लगाने से डार्क सर्कल मिनटों में गायब हो जायेंगे. आप रात में सोने से पहले आँखों के नीचे बादाम तेल लगाएं. सुबह पानी से कोमल हाथों से इसे साफ़ कर लें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे.
ग्रीन टी बैगस का इस्तेमाल करें
ग्रीन टी बैगस का इस्तेमाल कर के आँखों के नीचे डार्क सर्किल (Dark Circles) हटाने में मदद मिलेगी. कैमोमाईल या ग्रीन टी बैग को पानी में कुछ देर भिगो कर फ़रिज में ठंडा होने के लिए रखें. इन टी बैग को आँखों के नीचे 10-15 मिनटों के लिए रखें. कुछ ही दिन में आपकी आँखों के नीचे डार्क सर्किल गायब हो जायेंगे.
संतरो का जूस हटाएगा काले घेरे
ग्लिसरीन की कुछ बूँदें संतरे के जूस में मिला कर आँखों के नीचे काले घेरों पर रोज़ लगाएं. इस नुस्खे का उपयोग करने से आपकी स्किन भी ग्लो करेगी. साथ ही, लगातार कुछ दिन इस्तेमाल करने से आँखों के काले घेरे (Dark Circles) गायब हो जाएंगे.
आँखों के नीचे लगाएं ठंडा दूध
डार्क सर्किल हटाने के लिए आप ठन्डे दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कॉटन बॉल को ठन्डे दूध में भिगो लें. अब कॉटन बॉल को दोनों आँखों के नीचे डार्क सर्किल पर रखें. दस से पन्द्र मिनटों के लिए ऐसे ही रहने दें. ऐसा करने से आपको कुछ ही समय में फर्क दिखाई देने लगेगा.
बटरमिलक से डार्क सर्किल
आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर 2 चम्मच बटरमिलक (buttermilk) में हल्दी मिला कर लगाएं. 15 मिनट लगा कर रखने के बाद ताज़े पानी से चेहरा धो लें. यह पेस्ट का लगातार इस्तेमाल करने से आप कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगे.
पुदीने से गायब होंगे डार्क सर्किल
Remove Dark Circles पुदीने में एंटी-आकसीडैंट और एंटी-बैकटीरियल तत्व मोजूद होते हैं. पुदीने की पत्तियों का रस निकाल लें. रात को सोने से पहले पुदीने की पतियों का रस काले घेरों पर लगाएं. आप पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बना कर भी लगा सकते हैं. 10 मिनट तक इस पेस्ट को लगा कर रखें. अगर रस लगाया है तो सुबह ताजे पानी से धो लें. कुछ दिनों में आप के डार्क सर्किल (Dark Circles) गायब हो जाएँगे. (ज़रूर देखें 15 दिन में चेहरे की झुर्रियों (face wrinkles) को करें गायब)